New good night Shayari Image and video.Best beautiful good night Shayari Image and Good Night Shayari in Hindi.Good night image Shayari 20120, Good night photo Shayari friend, Good night Shayari download, Good night love images in Hindi.
हर रात आपके पास उजाला हो, हर कोई आपका चाहने बाला हो, आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे, ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो।
Good night Shayari Image in Hindi HD
रात जब किस्सी की याद सताए,
हवा जब बालों को सेहलाए,
कार लो आँखे बंद और सो जौ,
कया पता जिस का है ख़याल,
ओ खवाबो में आ जाए,
Good Night
यादों को तेरी हम प्यार करते है,
सात जनम भी तुम पर निसार करते है।
फ़ुरसत मिले तो कुछ लिख भेजना,
एक तेरे ही संस का इंतज़ार करते है!
Sweet Love Good Night SMS in Hindi
रात की चाँदनी आपको सदा सलामत रखे ,
परियों की आवाज़ आपको सदा आबाद रखे,
पुरे कायनात को खुश रखने वाले वो भगवान ।
हर दिन आप की ख़ुशी का ख्याल रखे।
Best Hindi Good night Shayari, Images, Wallpapers 'Wishes
ज़रूर तारो की भी कहानी होगी,
चांद की दुनिया भी सुहानी होगी,
यु ही नहीं है आसमान इतना खूबसुरत,
ज़रूर वो भी किसी के प्यार की निशानी होगी।
रात को जब चाँद सितारे चमकते है,
हम हरदम फिर तेरी याद में तडपते है,
आप तो चले गए हो छोड़कर हमको’
मगर हम तुमसे मिलने को तरसते है।
देखा फिर तो रात याद आ गयी,
गुड़ नाईट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारों की पनाह में,
Good night images for WhatsApp in Hindi download
पालको में कैद कुछ सपने हैं ,
कुछ बेगाने और कुछ अपने हैं ,
न जाने क्या कशिश है इन ख्यालो में ,
कुछ लोग दूर होकर भी कितने अपने हैं ।
Good night image Shayari Dosti
लाख करता हूँ कोशिश की याद न आये,
आ ही जाती है कम्भख्त याद आपकी ,
सारी-सारी रात फिर न देती है सोने ,
मेरे सनम प्यारी सी बात आपकी ।
Post a comment
नमस्ते! मेरा रजनीश कुमार है। मै आपको यहां शायरी से सम्बंधित articles लिखता हूँ। यदि आप शायरी से संबंधित कोई articles लिखना चाहते हैं, तो कृपया [email protected] पर लिख कर ईमेल करे । कृपया अपने ईमेल में अपने पूर्ण नाम के साथ हमें ईमेल करे ।