Love Shayari in Hindi | लव शायरी हिंदी में | Love Shayri
Love Shayari in Hindi
Love Shayari in Hindi |
फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं चाहत तुम्हारी,
तभी तो मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम ।
बहुत दूर हो मगर बहुत पास होते हो,
आंखों से दूर कहीं मगर दिल के पास रहते हो ।
मुझे बस इतना बताओ,
क्या तुम भी मेरे बिना उदास रहते हो
Image Of Love Shayari In Hindi
गलत कहा किसी ने, कि तेरा पता नहीं,
तेरे ढूंढने की हद तक कोई ढूंढता नहीं ।
जिसे ना तुझसे ना तेरे नाम से प्यार है,
वो इंसान तो मुझे बदनसीब लगता है ।
मत कर यकीन यहां पल भर की मुलाकात पर,
जरूरत ना हो तो लोग सालों के रिश्ते भूल जाते हैं ।
बहुत खूबसूरत वह राते होती हैं,
जब तुमसे दिल की बातें होती है ।
वैसे कुछ खास लफ्ज़ नहीं होते मेरे पास,
पर जब उनकी याद आती है तो,
मेरे लिखे लफ्जों में भी मीठा सा जाती हैं ।
आज मुझसे पूछा उसने कयामत का मतलब,
और मैंने घबरा कर कह दिया कि रूठ जाना तेरा ।
मैं लव हूं और मेरे बाद तुम हो,
मैं तब हूं जब मेरे साथ तुम हो ।
किसी को प्यार करो तो इतना करो,
कि उसे जब भी प्यार मिले तो तुम याद आओ।
तनहाई में मुस्कुराना भी इश्क है,
इस बात को सब से छुपाना भी इश्क़ है ।
जिंदगी से कोई दुश्मनी नहीं है मेरी,
बस एक जिद है तेरे बिना एक पल नहीं जीना ।
तेरी मोहब्बत, तेरी वफा, तेरा इरादा तू जाने,
मैं करता हूं सिर्फ और सिर्फ तुमसे ही मोहब्बत,
यह मेरा खुदा जाने ।
तुम पूछ लेना सुबह से,
यकीन ना हो तो शाम से,
यह दिल धड़कता है सिर्फ तेरे नाम से ।
ए चांद तू चाहे चमक चमक,
हमें कोई भी गम नहीं,
क्योंकि यह शायरी पड़ने वाली,
पगली भी एक चांद है,
जिसकी चमक तुझ से कम नहीं ।
कौन कहता है,
प्यार सिर्फ रुलाता है,
दिल से निभाओ तो,
वही प्यार जिंदगी बन जाता है ।
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊं,
तेरे सांसों से मिलकर तेरी खुशबु बन जाऊं,
फासले ना रहे कोई हम दोनों के दरमियान,
मैं मैं ना रहूं बस तुम बन जाऊं ।
तुझसे करती हूं मैं जिंदगी से ज्यादा,
मैं डरती नहीं मौत से तेरी जुदाई से ज्यादा,
चाहे तो आजमा ले मुझे किसी और से ज्यादा,
मेरी जिंदगी में कुछ नहीं तेरी मोहब्बत से ज्यादा ।
रुठ जाओ कितना भी मना लेंगे,
दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे,
दिल आखिर दिल है सागर की रेत तो नहीं,
कि नाम लिखकर उसे मिटा देंगे ।
क्यों तू जी को देखना चाहती है मेरी आंखें,
क्यों खामोशियां करती है बस तेरी बातें,
क्यों इतना चाहने लगा हूं तुझको मैं,
की तारे गिनते हुए कटती है मेरी रातें ।
अगर भूले से कभी हमारी याद आती हो,
और तन बदन में एक सिहरन सी दौड़ जाती हो,
तू मेरे सनम मेरे पास चले आना,
अगर सुनी सुनी रातें तुम्हें बहुत सताती हो ।
जो कुछ भी मिला है उसी में खुश हूं,
मैं तेरे लिए खुदा से टकरा नहीं करती,
पर कुछ तो बात है तेरी फितरत में जालिम,
वरना तुझे चाहने की खता बार-बार नहीं करती ।
प्रवाह कर उसकी जो तेरी प्रवाह करें,
जिंदगी में जो कभी ना तन्हा करें,
जान बन के उतर जाओ उसकी रूह में,
जो जान से भी ज्यादा तुझ से वफा करें ।
सुकून मिलता है जब उनसे बात होती हैं,
हजार रातों में वो एक रात होती है,
निगाह उठाकर जब देखती है वह मेरी तरफ,
मेरे लिए वही पल पूरी कायनात होती हैं ।
दिल की हसरत जुबान पर आने लगी,
तूने देखा और जिंदगी मुस्कुराने लगी,
यह इश्क की इंतहा थी या जिंदगी मेरी,
हर सूरत में सूरत तेरी नजर आने लगी ।
लफ्जों की तरह मुझसे किताबों में मिलाकर,
दुनिया का तुझे डर है तो ख्वाबों में मिलाकर,
साहिल को मैं छोड़कर तुझे महसूस करूंगा,
तो मुझे से लहर बनकर किनारों पर मिलाकर ।
कुछ तो बात है तुझ में,
जो तुझे याद करने को जी चाहता है,
कुछ खास है जो तुझे बाहों में भरने को जी चाहता है,
हम तेरे करीब हैं या नहीं,
यह जानते नहीं मगर दिलबर,
फिर भी मोहब्बत में,
हद से गुजरने को जी चाहत है ।
Love Shayri
रात का अंधेरा कुछ कहना चाहता है,
यह चांद चांदनी के साथ रहना चाहता है,
हम तो तन्हा ही खुश थे मगर पता नहीं,
क्यों अब यह दिल अब किसी का साथ रहना चाहता है ।
हम हवा नहीं जो फिजाओं में खो जाए,
वक्त नहीं जो कुछ पल में गुजर जाए,
हम तो मौसम भी नहीं जो बदल जाए,
हम तो आंसू की तरह है जो खुशियों में मिलने आए,
और गम में भी साथ निभाए ।
Hindi love shayari
दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द हो गया,
लोगों ने हमसे पूछा कि तुम को क्या हो गया,
बेकरार आंखों से हंसकर रह गए,
यह भी ना कह सके कि हमें प्यार हो गया ।
मैं यूं मिलूं तुझसे कि तेरा लिबास बन जाऊं,
तुझ से बना के समंदर और खुद प्यास बन जाऊं,
आज पहलू में मुझे टूट कर बिखर जाने दो,
कल को शायद मुमकिन नहीं कि मैं तुमको पाऊं ।
Love Shayari In Hindi For Girlfriend & Boyfriend
मेरे वजूद में काश तो उतर जाए,
मैं देखूं आईना और तू नजर आए,
तू हो सामने और यह वक़्त ठहर जाए,
और यह जिंदगी तुझे देखते हुए गुजर जाए ।
तेरे चेहरे में मेरा नूर होगा,
फिर तू ना कभी मुझसे दूर होगा,
सोच क्या खुशी मिलेगी जान उस पल,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा ।
Love Shayari Image
वह मोहब्बत जो तुम्हारे दिल में है,
उसे जुबां पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बसु ने ऐसे बेजुबा कर दो ।
साथ अगर दोगे मुस्कुराएंगे जरूर,
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूर,
राह में कितने कांटे क्यों ना हो,
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे जरूर ।
True Love Shayari 2022
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,
क्या जरूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की ।
इतना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,
हर दिल दीवाना है तुम्हारा,
लोग कहते हैं चांद का टुकड़ा हो तुम,
लेकिन हम कहते हैं जान टुकड़ा है तुम्हारा ।